Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया हिंदी में
हमारी ऐसी कई जरूरते होती है जिसे पूरा करने के लिए हम इंटरनेट का सहारा लेते है। इंटरनेट सांख्यकी स्त्रोत के अनुसार वर्ष २०१६ में ३.५ ख़रब से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे है। और यह संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। एक ऑनलाइन बिज़नेस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी के अनुसार दो तरह के लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते है , एक जो अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए या किसी समस्या का हल खोजने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और दूसरे वह जो पहले वाले लोगो के जरूरतों को पूरा कर पैसा कमाते है। तो चलिए जानते है उन शीर्ष तरीको के बारे में जिसे इस्तेमाल कर लोग इंटरनेट पर कैसे पैसा बनाते है।
इंटरनेट पर जो कुछ सामग्री मौजूद है उसे हम तीन भागो में वर्गीकृत कर सकते है।
१.कंटेंट (सामग्री): लेख और मल्टीमीडिया सामग्री जैसे टेक्स्ट, ब्लॉग, न्यूज़, वीडियो, ऑडियो इत्यादि. ऑनलाइन ब्लॉग पर लोग अपने विचार लोगो को साँझा करते है और बातो बातो में किसी उत्पाद का विज्ञापन कर बेच भी देते है। ब्लॉग या कोइ पढने लायक सामग्री मे गूगल एड को दिखाकर पैसा जुटाया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग में लोग किसी और के गुणवत्ता पूर्ण सामग्री, सेवा या उत्पाद का विज्ञापन करते है , अगर कोई शख्स उनके दिए हुए लिंक पर जाकर वह खरीदता है तो विज्ञापन करने वाले व्यक्ति को ६% से ८० % तक हिस्सा मिलता है। मल्टी मीडिया सामग्री जैसे के गाने, संगीत और वीडियो को यूट्यूब जैसे मल्टीमीडिया साइट उपलोड कर उसमे विज्ञापन दिखा कर कर पैसा कमाया जा सकता है। यूट्युब पर वीडियो पब्लिश करने वाले व्यक्ती को यू-ट्युबर कहा जाता है। एक ठिक-ठाक सा ब्लोगर या यू-ट्युबर १००० डालर प्रति माह कमा लेता है।
२.प्रोडक्ट (उत्पाद) : कोईभी प्रोडक्ट जिसे हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सकते जैसे घडी, मोबाइल इत्यादि। सोचिये अगर आप के पास कोइ ऐसा उत्पाद है जिसे आप पुरे देश भर मे या पुरे दुनिया मे बेच सकते है तो आप इंटरनेट का भरपुर इस्तेमाल कर लाखो कमा सकते है। लाखो लोग ओनलाइन स्टोर पर या अमेजोन, फ़्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर उत्पाद को अपनी पहचान देकर बेचते है और लाखो-करोडो कमा रहे है। अपनी किताबो को ई-बूक बनाकर और, सोफ़्टवेअर जैसे डिजिटल उत्पाद से बहुत सारा मुनाफ़ा ऑनलाइन कम्पनिया कमा रही है।
३.सर्विस (सेवा): कोई ऐसी सेवा जिसे मुहैया कराकर हम फीस ले सकते है। जैसे वधु-वर परिचय, वेबसाइट सरचना इत्यादि। कई ऐसे घर बैठे फ्रीलांसिंग जैसी सुविधा दुनियाभर के अपने ग्राहकों को देकर घर बैठे हजारो डॉलर प्रति माह कमा लेते है। अब इन तीनो वर्गों से किसीभी सामग्री , उत्पाद या सेवा को बेचकर इंटरनेट पर पैसा कमाया जा सकता है । यह जरूरी नहीं के किसी भी एक ही चीज को हम बेच सकते है बल्कि ऐसे कई तरीके है जिनसे हम इन सभी को आपस में जोड़कर एक पूरा ऑनलाइन बिज़नेस खड़ा कर सकते है।
तो चले कुछ जबरदस्त ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में जानते है