Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया हिंदी में

0 275

हमारी ऐसी कई  जरूरते होती है जिसे पूरा करने के लिए हम इंटरनेट का सहारा लेते है।  इंटरनेट सांख्यकी स्त्रोत के अनुसार वर्ष २०१६ में ३.५ ख़रब से ज्यादा लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे है। और यह संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही  है। एक ऑनलाइन बिज़नेस ब्लॉग पर दी गयी जानकारी के अनुसार दो तरह के लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते है , एक जो अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए या किसी समस्या का हल खोजने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और दूसरे वह जो पहले वाले लोगो के जरूरतों को पूरा कर पैसा कमाते है। तो चलिए जानते है उन शीर्ष तरीको के बारे में जिसे इस्तेमाल कर लोग इंटरनेट पर कैसे पैसा बनाते है। 


इंटरनेट पर जो कुछ सामग्री मौजूद है उसे हम तीन भागो में वर्गीकृत कर सकते है।

१.कंटेंट (सामग्री): लेख और मल्टीमीडिया सामग्री जैसे टेक्स्ट, ब्लॉग, न्यूज़, वीडियो, ऑडियो इत्यादि. ऑनलाइन ब्लॉग पर लोग अपने विचार लोगो को साँझा करते है और बातो बातो में किसी उत्पाद का विज्ञापन कर बेच भी देते है। ब्लॉग या कोइ पढने लायक सामग्री मे गूगल एड को दिखाकर पैसा जुटाया जाता है। एफिलिएट मार्केटिंग में लोग किसी और के गुणवत्ता पूर्ण सामग्री, सेवा या उत्पाद का विज्ञापन करते है , अगर कोई शख्स उनके दिए हुए लिंक पर जाकर वह खरीदता है तो विज्ञापन करने वाले व्यक्ति को  ६% से ८० % तक हिस्सा मिलता है। मल्टी मीडिया सामग्री जैसे के गाने, संगीत और वीडियो को यूट्यूब जैसे मल्टीमीडिया साइट उपलोड कर उसमे विज्ञापन दिखा कर कर पैसा कमाया जा सकता है। यूट्युब पर वीडियो पब्लिश करने वाले व्यक्ती को यू-ट्युबर कहा जाता है।  एक ठिक-ठाक सा ब्लोगर या यू-ट्युबर १००० डालर प्रति माह कमा लेता है।


२.प्रोडक्ट (उत्पाद) : कोईभी प्रोडक्ट जिसे हम रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सकते जैसे  घडी, मोबाइल  इत्यादि। सोचिये अगर आप के पास कोइ ऐसा उत्पाद है जिसे आप पुरे देश भर मे या पुरे दुनिया मे बेच सकते है तो आप इंटरनेट का भरपुर इस्तेमाल कर लाखो कमा सकते है।  लाखो लोग ओनलाइन स्टोर पर या अमेजोन, फ़्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट पर उत्पाद को अपनी पहचान देकर बेचते है और लाखो-करोडो कमा रहे है। अपनी किताबो को ई-बूक बनाकर और, सोफ़्टवेअर जैसे डिजिटल उत्पाद से बहुत सारा मुनाफ़ा ऑनलाइन कम्पनिया कमा रही है।


३.सर्विस (सेवा): कोई ऐसी सेवा जिसे मुहैया कराकर हम  फीस ले सकते है। जैसे वधु-वर परिचय, वेबसाइट सरचना  इत्यादि। कई ऐसे  घर बैठे फ्रीलांसिंग जैसी सुविधा दुनियाभर के अपने ग्राहकों को देकर घर बैठे  हजारो डॉलर प्रति माह कमा लेते है। अब इन तीनो वर्गों से किसीभी सामग्री , उत्पाद या सेवा को बेचकर इंटरनेट पर  पैसा कमाया जा सकता है । यह जरूरी नहीं के किसी भी एक ही चीज को हम बेच सकते है बल्कि ऐसे कई तरीके है जिनसे हम इन सभी को आपस में जोड़कर एक पूरा ऑनलाइन बिज़नेस खड़ा कर सकते है।

तो चले कुछ जबरदस्त ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया के बारे में जानते है

1 कोरा पार्टनर प्रोग्राम

एक पार्टनर के रूप में आप ऐसे सवाल पूछ कर पैसे कमा सकते हैं जिनका जवाब कई लोग चाहते हैं. Quora पर जितने ज्यादा उपयोगी सवाल पूछे जाएंगे, उतने ही उच्च स्तर के जवाब लिखे जाएंगे, और Quora उतना ही लोगों के लिए सहायक बन जाता है. पार्टनर प्रोग्राम के जरिये क्वोरा उन उपयोगकर्ताओं को मुआवज़ा देते हैं जो Quora को बेहतर बनाते हैं, और आपको शामिल होने के लिए आप को कोरा आमंत्रित कर सकता है या फिर उनके वेबसाइट पर जाकर आप अप्लाई कर सकते है।

Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया हिंदी में 1

2 एफिलिएट मार्केटिंग

आज इंटरनेट युग में लगभग हर सामान ऑनलाइन बिक रहा है। हर सामान बेचने वाली कम्पनी चाहती है कि उसका सामान बिके और उसके लिए वह मात्र अपनी साइट पर निर्भर न रहकर एफिलिएट मार्केटिंग का भी सहारा लेती है ताकि अपने सामान का अधिक से अधिक प्रचार करके उसे बेंच सके। इसके लिए कम्पनी लोगों को अपनी साइट पर एफ़िलीएट मार्केटिंग अकाउंट बनाने का अवसर देती है। एफ़िलिएट अकाउंट बनाने के बाद आप उस कम्पनी के प्रोडक्ट्स का यूनीक आइडी वाला एफ़िलीएट बैनर या लिंक प्राप्त कर सकते हैं और इस बैनर या लिंक अपने ब्लॉग या सोशल नेटवर्क पर प्रोमोट कर सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति आपके एफ़िलीएट बैनर या लिंक का प्रयोग करके कोई सामान ख़रीदता है या सर्वे पूरा करता है तो कम्पनी निर्धारित कमीशन अपने एफ़िलीएट अकाउंट में जमा कर देती है और एक निश्चित सीमा तक कमीशन पहुँचने के बाद आप उसे अपने बैंक में मँगवा सकते हैं या उस कमीशन से उनकी साइट से मनपसंद सामान ख़रीद सकते हैं ।

3 ऑनलाइन स्टोर

एक ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के बहुत सारे फायदे हैं: जैसे, यहाँ पर आप को कोई किराया नहीं देना होता, और आप घर से ही अपनी सुविधानुसार हज़ारों-लाखों ग्राहकों को पा सकते हैं। हालाँकि, सफलता हासिल करने के लिए, आप को ऑनलाइन स्टोर खोलने में भी उतनी ही मेहनत करनी चाहिए, जितनी कि आप अन्य किसी भी बिज़नेस के लिए करते हैं। आप को एक बहुत अच्छे प्रॉडक्ट, एक यूज़र-फ्रेंडली वेबसाइट और मार्केटिंग की एक अच्छी योजना की ज़रूरत होगी।

Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया हिंदी में 2

कई वेबसाइट आप को ऑनलाइन स्टोर खोलने की सर्विस मुहैया करते है. जैसे के फ्लिपकार्ट, स्नैपडील , अमेज़ॉन  याफिर खुदकी वेबसाइट वाला स्टोर। शॉपीफ़ाय आप को १४ दिनोंके लिए मुफ्त में ऑनलाइन स्टोर  मुहैया करता है।

4 ब्लॉग या वेबसाइट

ब्लॉगिंग अपनी पसंदीदा बातों को सभी के साथ शेअर करने का बहुत ही बेहतरीन माध्यम है। शुरुआती समय में ब्लॉगिंग अपनी मन की बात को अभिव्यक्त करने का माध्यम बना और बदलते समय के साथ अब ब्रैंड प्रोमोशन से साथ-साथ अपने पसंद के क्षेत्र में अपने आपको एक एक्सपर्ट के रूप में पेश करने में बहुत लोगों को कामयाब बना रहा है। इसके साथ ही अब अनेक लोग ब्लॉग से कमाई कर रहे हैं? आज बहुत से ब्लॉगर अनेक तरीक़ों से ब्लॉगिंग के द्वारा अच्छी कमाई कर रहे हैं।


ब्लॉग पर आप गूगल एड और एफिलिएट प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते है।  आप अपना खुदका प्रोडक्ट भी अपने ब्लॉगपर बेच सकते है। 

5 ऑनलाइन किताबे (इ-बुक ) बेचकर

ब्लॉग्गिंग और ट्यूशन की तरह इ-बुक लिखना भी काफी अच्छा माद्यम है पैसा कमाने का. अगर आप एक अच्छी किताब लिख सकते हैं तो आप उसको iBooks, Kindle जैसे माध्यम से बेच सकते हैं. पर याद रहे की आपकी किताब बेहद अच्छी और डिटेल्ड होनी चाहिए ताकि लोग उसको खरीदने के लिए मजबूर हो जाएँ।

Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया हिंदी में 3

6 फ्रीलांसिंग के जरिये 

स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. पढाई के साथ साथ आप फ्रीलान्स वर्क भी कर सकते हैं. कई वेबसाइट हैं इंटरनेट पर जो आपको फ्रीलांसर बनने में मदद करती हैं ।

Upwork.com ,Freelancer.com और Fiverr.com काफी ज़्यादा पॉपुलर वेबसाइट हैं जहाँ आप अपना अकाउंट बना के फ्रीलांसर बन सकते हैं और अपनी शर्तों पे काम कर सकते हैं.
उद्धरण के तौर पे, आप fiverr पर ब्लॉग पोस्ट लिखने का कार्य कर सकते हैं, आप वेबसाइट बनाने का कार्य कर सकते हैं. आप अपने प्रतिभा के हिसाब से जो आपका मन चाहे वह काम इन वेबसाइट के ज़रिये से कर सकते हैं ।

Source : Online Business Ideas in Hindi of Hindi Wire Blog

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More